RR vs MI के मुकाबले में क्या फिर से दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का रौद्र रूप:
RR vs MI के मुकाबले में क्या फिर से दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का रौद्र रूप:
IPL 2025 का 50वॉ मुकाबला 1 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा, RR vs MI के मुकाबले में क्या फिर से दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का रौद्र रूप जानगें सबकुछ आज के इस लेख में, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 101 रन की एक विस्फोटक बल्लेबाजी की थी,35 गेंदों की इस पारी में इन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे चेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए,सबसे तेज आईपीएल शतक बनाने का रिकॉर्ड अभी भी महान बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं. आईपीएल का यह 50वाँ मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
RR vs MI के मुकाबले में क्या फिर से दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का रौद्र रूप:
इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2025 ) का 50वाँ आईपीएल मैच 1 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा IPL के 47 वें मैच में आईपीएल हिस्ट्री का दूसरा सबसे चेज शतक बनाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर सब की नजर रहेगी आपको बता दे कि वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदों पर गुजरात टाइटन्स जे खिलाफ 101 रन की एक विस्फोटक पारी खेली थी इस पारी में इन्होंने 11 छक्के मारे थे,इस शानदार प्रदर्शन से वैभव सूर्यवंशी ने सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हैं जिस कारण उनपर अब काफी जिम्मेदारी आ पड़ी हैं अगर उनका यह हालिया प्रदर्शन जारी रहा तो राजस्थान रॉयल्स के लिए बाकी का सफर थोड़ा आसान हो जायेगा.आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 3 जीत और 6 अंको के साथ अंकतालिका में 8 वे स्थान पर हैं वही मुंबई इंडियंस 10 मैचों में 6 जीत और 12 अंको के साथ अंकतालिका में अभी दूसरे स्थान पर वर्तमान में मौजूद है.RCB 10 मैचों में 7जीत और 14 अंको के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं.
राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड:
अबतक इंडियन प्रीमियर लीग में Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Head to Head Record की बात करे तो इन दोनों टीमो का आमना सामना लगभग 30 मैचों में हुआ हैं,जिनमें से मुंबई इंडियंस ने 15 मैचों में जीत अपने नाम दर्ज की हैं वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ( RR ) 14 मैचों में जीत हासिल करने में सफल हुई हैं,इन 14 में से 9 मैचों में उन्हें जीत चेज करते हुए मिली हैं वहीं MI ने 15 में से 8 मैचों में जीत चेज करते हुए हासिल की हैं, इन 30 मैचों में राजस्थान रॉयल्स का बेस्ट सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 और जबकि न्यूनतम स्कोर 90 रहा हैं वही मुंबई इंडियंस का बेस्ट सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 और जबकि न्यूनतम स्कोर 92 रहा हैं.
- दोनों टीमों ने अबतक कुल 30 आईपीएल मैच खेले हैं. जिनमें से राजस्थान रॉयल्स ने 14 और मुंबई इंडियंस ने 15 में विजय प्राप्त की हैं.
- राजस्थान रॉयल्स ने चेज करते हुए 9 में जबकि मुंबई इंडियंस ने 8 में जीत हासिल की हैं.
- इन 30 मैचों में MI का सर्वाधिक रन स्कोर 214 और RR का सर्वाधिक रन 212 रहा हैं.
- MI का न्यूनतम स्कोर 92 और RR का न्यूनतम स्कोर 90 रहा है.
- MI का सबसे सफल रन चेज 214 और RR का सबसे सफल चेज 212 रहा हैं
Indian Premier League इंडियन प्रीमियर लीग( IPL ) 2025 के 18 सीजन में अबतक MI ने 10 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 6 में जीत और 4 में हार मिली हैं, वहीं RR ने इस सीजन में अबतक 10 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल कर पाई हैं,RR अभी अंकतालिका में 6 अंको के साथ आठवें स्थान पर हैं जबकि MI अंक तालिका में अभी दूसरे स्थान पर हैं RR का इस आईपीएल सीजन में कुछ मैचों को छोड़कर उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं वैभव सूर्यवंशी और जायसवाल का हालिया प्रदर्शन किसी भी दूसरी टीम के लिए चिंता का कारण बन सकता हैं.
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट: ( Sawai Mansingh Stadium Report )
सवाई मानसिंह स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए एक आदर्श और संतुलित पिच मानी जाती हैं,इस पिच पर शुरुआती ओवरों खासकर पॉवरप्ले में तेज गेंदबाजों मदद मिल सकती हैं मध्य के ओवरों में स्पिन गेंदबाजी में एक धार नजर आती हैं इन पिच पर अबतक का सबसे बड़ा स्कोर 214 रन रहा हैं और सबसे कम स्कोर 59 रन देखने को मिला है सवाई मानसिंह स्टेडियम की इस पिच पर चेज करते हुए जीत का प्रतिशत 65% रहा हैं,स्प्ष्ट हैं कि जो भी टीम यहां पर टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना पंसद करेगी.
- सवाई मानसिंह स्टेडियम की इस पिच पर अबतक IPL के लगभग 60 मैंच खेले गए हैं
- जिनमें से चेज करने वाली टीम ने 39 में जीत हासिल की हैं।
- पहले बेटिंग करने वाली टीम ने इस पिच पर 21 मैचों जीत अपने नाम की है.
- इस पिच पर टॉस जीतकर जीत का प्रतिशत लगभग 54% रहा हैं
- जबकि टॉस हारकर जीत का प्रतिशत सिर्फ 46% रहा हैं
कुल मिलाकर अगर देखा जाय तो सवाई मानसिंह स्टेडियम की यह पिच बेस्टमेन और बॉलर दोनों के लिए अनुकूल और आदर्श रहेगी इस पिच टॉस का किरदार बहुत अहम रहेगा इस पिच पर टॉस जितने वाली टीम पहले टॉस जीतकर चेज करना पसंद करेंगी ।
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर टॉस की भूमिका:
अगर आँकड़ो की बात करें तो सवाई मानसिंह स्टेडियम की इस पिच पर चेज करने वाली टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता हैं इस पिच पर अबतक कुल 60 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिनमें से चेज करने वाली टीम ज्यादा सफल रहीं हैं इस पिच पर चेज करके जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा हैं ( 65% ) इस पिच पर सबसे सफल रन चेज 215 रन रहा हैं इस पिच पर रात 9 बजे बाद ड्यू फैक्टर देखने को मिलता हैं जिसका सीधा असर आउटफील्ड और गेंद पर देखने को मिलता हैं,गेंद और आउटफील्ड गीली होने के कारण गेंदबाज और फील्डर को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं.
- इस पिच पर चेज करके जीते गए मैच - 65 %
- टॉस जीतकर जीत गए मैच - 56%
- टॉस हारकर जीते गए मैच - 44 %
- पहली पारी का औसत रन स्कोर - 165
- दूसरी पारी औसत रन स्कोर - 155
निष्कर्ष:
दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम हैं दोनों ही टीमों को इस पिच पर एक विशेष रणनीति और प्लानिंग के साथ एक दूसरे के सामने उतरना पड़ेगा दोनों ही टीमों के पास मैच विनिंग खिलाड़ी मौजूद हैं कुल मिलाकर इस मैच में एक रोमांचक और टक्कर वाली क्रिकेट देखने को मिलेगी वर्तमान प्रदर्शन को अगर देखा जाय तो RR का पलड़ा थोड़ा मजबूत और सशक्त नजर आता हैं.
Post a Comment