PBKS Vs RCB के आमने सामने के आईपीएल रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट:
PBKS Vs RCB के आमने सामने के आईपीएल रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट:
![]() |
PBKS Vs RCB के आमने सामने के आईपीएल रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट.
आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला 20 अप्रैल,रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मोहाली के महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस लेख में हम PBKS VS RCB के आमने सामने के आईपीएल रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट को एकदम सटीक और बारीक तरीके से समझेगें.इस लेख से आपको अंदाजा लग जायेगा इन दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा.
PBKS VS RCB के आमने सामने के आईपीएल रिकॉर्ड:
इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आमना सामना कई बार हुआ हैं इन दोनों ही टीमों ने अबतक एक दूसरे के आमने सामने 33 बार मुकाबला किया हैं जिसमें PBKS ने 17 और RCB ने 16 मैचों में जीत का स्वाद चखा हैं. दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अबतक 7 - 7 मैच खेले हैं जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) 5 में और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 4 मैचों में जीत अपने नाम की हैं ,अंकतालिका में पंजाब किंग्स (PBKS) 10 अंको के साथ दूसरे स्थान पर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 8 अंको के साथ चौथे स्थान पर बरकरार हैं आपको बता दे कि अंकतालिका में गुजरात अभी टॉप पर कब्जा किये हुए हैं.
- दोनों टीमों द्वारा खेले गए कुल मैच- 33
- PBKS ने जीते - 17
- RCB ने जीते - 16
- PBKS की RCB के खिलाफ सबसे बड़ी जीत-111 रन से
- RCB की PBKS के खिलाफ सबसे बड़ी जीत- 138 रन से
- अंकतालिका में PBKS की स्थान - 2
- अंकतालिका में RCB की स्थान - 4
- PBKS के अंकतालिका में अंक- 10
- RCB के अंकतालिका में अंक- 8
महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट और जीत/हार के रिकॉर्ड:
महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम पर आईपीएल ( IPL ) के सिर्फ 8 मैंच खेले गए हैं ,जिसमें से चेज करने वाली टीम ने 3 मैचों में विजय प्राप्त की हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस मैदान पर 5 बार जीत अपने नाम की हैं ,इस आईपीएल सीजन में इस पिच पर अब तक 3 मैच खेले गये हैं और इन तीनों ही मैचों को पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत अपने नाम दर्ज की हैं ,इस पिच के कुछ रिकॉर्ड निम्न प्रकार नीचे दिए गए हैं.
- कुल खेले गये IPL मैच - 8
- पहले बैटिंग करके जीते गए मैच - 5
- चेज करके जीते गये मैच - 3
- उच्चतम स्कोर - 219
- न्यूनतम स्कोर- 142
- पहली पारी का औसत स्कोर- 170
- दूसरी पारी का औसत स्कोर - 164
- 200+ (3 बार )
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। RCB इस मैच को जीतकर अपनी प्लेऑफ की स्थिति को मजबूत करना चाहेगी, वहीं PBKS इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की कोशिश करेगी।
दोनों टीमों के सशक्त और दावेदार खिलाड़ी:
पंजाब किंग्स (PBKS) टीम की दावेदारी मुख्य रूप से कप्तान श्रेयस अय्यर ,प्रभसिमरन सिंह,मार्को जानसन ,शशांक सिंहके पास रहेगी, वही दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की दावेदारी विराट कोहली,फिलिप साल्ट, कप्तान रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड के हांथों में होगी,परिणाम चाहे जो कुछ भी हो दोनों ही टीमों की ओर से दर्शकों को एक अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी जो हमारे सभी क्रिकेट प्रेमी दर्शन चाहते हैं.
कैसा रहेगा मैच में पिच का मिजाज ?
महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम की पिच को बनाने के लिए मिट्टी की अपेक्षा रेत का ज्यादा प्रयोग किया गया है,इस कारण इस पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा रहेगा पुराने आंकड़ों और परिणामों के दम पर कहा जा सकता हैं कि यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को सपोर्ट करेगी इस पिच पर अब तक 200 का आंकड़ा 3 बार क्रोस हो चुका हैं इसलिए दोनों ही टीमों को एक विशेष रणनीति के साथ मैदान में उतरना पड़ेगा ,औरएक दूसरे का सामना करना पड़ेगा, इस पिच पर अगर बल्लेबाज गेंद का सामना जरा चतुराई से करे तो क्रिकेट प्रेमियों को इस पिच पर एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता हैं.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ?
20 अप्रैल को चंडीगढ़ का तापमान दिन के समय 34 डिग्री रहेगा और रात के समय तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी रात के समय इधर का तापमान 20 डिग्री केआसपास रहने की संभावना हैं ,दिन के समय खिलाड़ियों को गर्मी के कारण थोड़ी दिक्कत हो सकती हैं,और मौसम एक दम साफ रहेगा ,रात को 9 बजे बाद पिच पर ड्यू फेक्टर देखने को मिल सकता हैं यह ड्यू फेक्टर दूसरी पारी के गेंदबाजों की दिक्कत को बड़ा सकता हैं.
निष्कर्ष:
पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों ही टीमें काफी सशक्त और मजबूत हैं दोनों ही टीमों के पास एक मजबूत बैटिंग और बोलिंग लाइन हैं, आंकड़ों और खिलाड़ियों की हालिया परफॉर्मेंस को देखते हुए RCB का पलड़ा थोड़ा ज्यादा मजबूत और एक सशक्त नजर आता हैं , जो भी हो दोनों टीमों को यह मैच जीतने के लिए टॉप ऑर्डर से लेकर डेथ ओवर्स तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
Post a Comment