Pages

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स - के रोचक आईपीएल आँकड़े और रिकॉर्ड्स:

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स - के रोचक आईपीएल आँकड़े और रिकॉर्ड्स: 


चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स - के रोचक आईपीएल आँकड़े और रिकॉर्ड्स:

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स - के रोचक आईपीएल आँकड़े और रिकॉर्ड्स 


इंडियन प्रीमियर लीग  ( IPL ) 2025 का 49 वॉ मुकाबला 30,अप्रैल को CSK vs PBKS  के बीच खेला जाएगा आज  इस लेख में हम चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स - के रोचक आईपीएल आँकड़े और रिकॉर्ड्स का एक सटीक विश्लेषण करँगे ताकी हमारे दर्शकों को इस मैच के बारे में एक सटीक और विस्तृत जानकारी मिल सके। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम को चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी सम्बोधित किया जाता हैं यह स्टेडियम भारत के चेन्नई शहर में स्थित हैं, यह स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड भी हैं,चेपॉक स्टेडियम की स्थापना सन 1916 में की गई थी,इन स्टेडियम पर पहला आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और  मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 2008 में खेला गया था इस मैच को  CSK ने अपने नाम किया था, एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक स्टेडियम रहा हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स - के रोचक आईपीएल आँकड़े और रिकॉर्ड्स: ( CSK vs PBKS IPL Records ) 

इंडियन प्रीमियर लीग  ( IPL ) 2025 का 49 वॉ मुकाबला 30,अप्रैल को CSK vs PBKS के बीच खेला जाएगा  यह आईपीएल मैच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में ,बुधवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा ,चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) बनाम पंजाब किंग्स ( PBKS ) इन दोनों टीमों ने अबतक इस IPL सीजन में 9 - 9 मैच खेले हैं जिनमें से पंजाब किंग्स ने 5 मैचों में जीत हासिल की हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 2 मैचों में जीत अपने नाम दर्ज की हैं,और 7 मैचों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा हैं,हार के इस आंकड़े को कम करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के लिये यह मैच बेहद खास और महत्वपूर्ण हो जाता हैं, वर्तमान परिदृश्य और आंकड़ों को देखा जाय तो CSK का पलड़ा PBKS की तुलना में बहुत कमजोर नजर आता हैं, वर्तमान में CSK अंकतालिका में सबसे निचे वाले पायदान में हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (  CSK vs PBKS  Head To Head Match Record) 


चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स  ( CSK vs PBKS ) की टीमें अबतक IPL में 31 बार आमने सामने आई हैं आमने सामने की इस टक्कर में पंजाब किंग्स ने 15 बार और चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 बार, बाजी अपने नाम की हैं इन 16 मैचों में 9 बार CSK ने चेज करते हुए विजय हासिल की हैं, जबकि PBKS ने 8 मैचों में चेज करते हुए जीत हासिल की हैं, आपको बता दे कि आईपीएल के इस 18वें सीजन में दोनों ही टीमों ने अबतक 9 मैच खेले हैं जिनमें पंजाब किंग्स 5 मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स से बेहतर नजर आती हैं CSK ने इन 9 मैचों में सिर्फ 2 में जीत अपने नाम की हैं इससे अंदाज लगाया जा सकता हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिये यह मैच कितना अहम और निर्णायक हो जाता हैं,आपको याद दिला दी कि  पंजाब किंग्स अंक तालिका में पाचवें और चेन्नई सुपरकिंग्स अंकतालिका में एकदम बॉटम पर हैं.

  • दोनों टीमों द्वारा खेले गए कुल आईपीएल मैच - 31 
  • चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा जीते गये मैच - 16 
  • पंजाब किंग्स द्वारा जीते गये मैच - 15 
  • CSK द्वारा चेज करके जीते गए मैच - 9
  • PBKS द्वारा चेज करके जीते गए मैच - 8 

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के आधार पर दोनों टीमों में कोई  ज्यादा खास अंतर देखने को नही मिलता दोनों ही टीमें एक दूसरे के साथ काफी सशक्त और मजबूत नजर आती हैं, दोनों ही टीमों के पास एक मजबूत बेटिंग और बोलिंग लाइन देखने को मिलती हैं लेकिन हालिया प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स काफी कमजोर नजर आती हैं.


दोनों टीमों के Back-Bone खिलाड़ी: 

चेन्नई सुपर किंग्स और  पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें काफी मजबूत और शक्तिशाली हैं चेन्नई सुपर किंग्स की दावेदारी मुख्य रूप से रुतुराज गायकवाड़,राचिन रवींद्र ,रविंद्र जडेजा, सैम करन पर रहेगी वही दूसरी ओर पंजाब किंग्स की बात करे तो इस टीम की प्रमुख दावेदारी कप्तान श्रेयस अय्यर ,मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, और अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, पर रहेगी, 


एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट: ( M.A. Chidambaram Stadium Pitch Report ) 

इस पिच पर अब तक IPL के  कुल 90 मैच खेले गए हैं जिनमें से पहले बेटिंग करने वाली टीम ने 51 में और चेज करने वाली टीम ने 39 मैचों में विजय हासिल की हैं,इस पिच पर पहली पारी एक औसत स्कोर 164 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रहा हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिन गेंदबाजों का विकेट रेशियो 60 : 40 प्रतिशत हैं 

  •  पिच पर खेले गए कुल IPL मैच - 90 
  • पहले बेटिंग पर मिली जीत - 51 
  • दूसरी बेटिंग पर मिली जीत - 39 
  • पहली पारी का औसत - 164 
  • दूसरी पारी का औसत - 151 
  • पिच का सर्वोच्च स्कोर - 246 
  • पिच का न्यूनतम स्कोर - 70 
  • सबसे ज्यादा सफल रन चेज - 201 

इन आँकड़ो के विश्लेषण से कह सकते है कि एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम की यह पिच बेटिंग फ्रेंडयली के साथ साथ विकेट फ्रेंडयली भी हैं इस पिच पर तेज गेंदबाजी का कहर शुरुआती ओवरों में कुछ ज्यादा होता हैं,जैसे जैसे पिच धीमी और पुरानी होती जाती हैं यह पिच स्पिन फ्रेंडयली हो जाती हैं इस पिच की 60 % विकेटे तेज गेंदबाजों को और 40 % विकेटे स्पिन गेंदबाजों प्राप्त होते हैं पिछले कुछ मैचों में इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा हैं,


एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम पर टॉस की भूमिका:( M.A.Chidambaram Stadium Toss )

एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम की यह पिच समय के साथ साथ धीरे धीरे धीमी होने लगती हैं जिस कारण बल्लेबाज़ों को रन बनाने में दिक्कत होने लगती हैं जिसका पूरा फायदा मध्य के ओवरों में स्पिन गेंदबाज उठाते हैं,इस पिच पर ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, चेंज करने वाली टीमों को इस पिच पर अक्सर संघर्ष करते हुए देखा गया हैं ,इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करके जीत हासिल करने का प्रतिशत लगभग 59 % रहा हैं इस पिच पर चेज करने वाली टीम को स्पिन गेंदबाजी के घातक कहर का सामना करना पड़ता हैं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दोनों ही टीमों को एक रणनीति और संतुलन के साथ इस मैंदान पर उतरना होगा.


निष्कर्ष: 

यह कहना गलत नहीं होगा की पांच बार की चेम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन इस 18वें सीजन में एकदम निराशाजनक और चिंताजनक रहा हैं,हालिया प्रदर्शन और रिकॉर्डो के आधार पर कहा जा सकता है कि इस मैच में पंजाब किंग्स का  पलड़ा चेन्नई सुपरकिंग्स से थोड़ा भारी और मजबूत नजर आता हैं मैच का परिणाम जो भी उम्मीद है हमारे क्रिकेट प्रेमियों को एक अच्छी और रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी।


No comments

Powered by Blogger.