Pages

ईडन गार्डन्स स्टेडियम के महत्वपूर्ण Ipl रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट:

ईडन गार्डन्स स्टेडियम के महत्वपूर्ण Ipl रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट: 


ईडन गार्डन्स स्टेडियम के महत्वपूर्ण Ipl रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम के महत्वपूर्ण Ipl रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स स्टेडियम भारत के कोलकाता राज्य में स्थित हैं इस लेख में आज हम ईडन गार्डन्स स्टेडियम के महत्वपूर्ण Ipl रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट का बारीकी से एक सटीक विश्लेषण करंगे,आपको बताते चले की यह स्टेडियम अपने ऐतिहासिक आंकड़ों और रिकॉर्डो के लिये प्रसिद्ध हैं इस स्टेडियम की स्थापना सन 1864 में हुई थी, इस स्टेडियम की क्षमता लगभग 68,000 हैं इस स्टेडियम पर आईपीएल का पहला मैच 2008 में खेल गया था और यह स्टेडियम कोलकाता नाइट राइजर्स का होम ग्राउंड भी हैं,इस पिच पर पहला टेस्ट मैच 1934 में खेला गया था यह स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम हैं 

  • स्थान- कोलकाता, पश्चिम बंगाल 
  • दर्शक क्षमता- 68,000
  • पहला IPL मैच खेला गया-2008 
  • अब तक खेले गये IPL मैच - 93 
  • पहला टेस्ट मैच-1934 
  • पहला वनडे मैच- 1987 
  • पहला T 20 मैच - 2011
  • पहला IPL मैच - 2008 

ईडन गार्डन्स स्टेडियम के महत्वपूर्ण IPL रिकॉर्ड्स: 

ईडन गार्डन्स स्टेडियम कोलकाता ( Eden Gardens Stadium ) में अबतक कुल 93 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिसमें से पहले बेटिंग करने वाली टीम का जीत प्रतिशत 40 और चेज करने वाली टीम का जीत प्रतिशत 60 रहा हैं,दूसरी पारी का जीत का यह आंकड़ा ड्यू फेक्टर के कारण ज्यादा बढ़ जाता हैं इस स्टेडियम पर रात के समय ओस के कारण आउटफील्ड गीली और तेज हो जाती हैं जिस कारण फील्डिंग और गेंदबाजी में दिक्कत होती हैं और इस ड्यू फेक्टर का सबसे ज्यादा फायदा बेस्टमेन को मिलता हैं और आसानी से एक बड़ा टारगेट चेज हो जाता हैं.

  • अब तक खेले गये कुल IPL मैच- 93
  • पहली बेटिंग करके जीते गये मैच-38
  • चेज करके जीते गये कुल मैच-55
  • पिच का सबसे बड़ा स्कोर-262 
  • पिच का सबसे कम स्कोर-49 
  • पहले बेटिंग का औसत स्कोर रन-161-182
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर रन-145-165
  • पिच पर व्यक्तिगत उच्च स्कोर-रजत पाटीदार -112* 
  • पिच पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन- 5/19 ( सुनील नरेन ) 
  • सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी-गौतम गंभीर (1,407 रन )
  • पिच पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी- सुनील नरेन – 69 विकेट 


ईडन गार्डन्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट: 

इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करती है,पुराने आंकड़ों और परिणामों को अगर देखा जाय तो 60 प्रतिशत से ज्यादा मैच चेज करने वाली टीमों ने इस पिच पर जीते हैं, रात के मैचों में अक्सर इस फील्ड पर ड्यू फेक्टर देखने को मिलता हैं इस ओस के कारण आउटफील्ड पर फील्डिंग करना और गेंदबाजी करना हर एक खिलाड़ी के लिये थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं,इसलिए  इस ड्यू फेक्टर का फायदा उठाने के लिए ज्यादातर टीमें इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। आँकड़ो और परिणामों को अगर देखा जाय तो इस पिच पर चेज करने वाली टीम ज्यादा सफल रही हैं.

  • पिच की प्रकृति-बैटिंग-फ्रेंडली,
  • तेज़ गेंदबाज़ों का प्रदर्शन- शुरुआती ओवरों में अच्छा 
  • स्पिन गेंदबाजों प्रदर्शन- मध्य के ओवरों में अच्छा

ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर टॉस की भूमिका: 

ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर अबतक कुल 93 मैच हुए हैं जिसमें से पहले बेटिंग करने वाली टीम का जीत प्रतिशत 40 और चेज करने वाली टीम का जीत प्रतिशत 60 रहा हैं ईडन गार्डन्स कोलकाता की पिच एक Black Soil Pitch हैं, जिस कारण इस पिच पर एक अच्छा बाउंस देखने को मिलता हैं इस बाउंस के कारण इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आ जाती हैं, शुरुआती ओवरों में यह पिच तेज गेंदबाजों के फेवर में रहती हैं,लेकिन मध्य के ओवरों में स्पिनरों का दबदबा इस पिच पर रहता हैं, इस पिच की तेज आउटफील्ड और बाउंस बल्लेबाजों को खुलकर खेलने के लिए प्रेरित करता हैं जिस कारण इस पिच पर एक बड़ा स्कोर देखने को मिलता हैं.

  • चेज करते हुए जीत का प्रतिशत- 60
  • पहले बेटिंग करते हुए जीत का प्रतिशत- 40 
  • टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का प्रतिशत- 70 


निष्कर्ष: ईडन गार्डन्स स्टेडियम यह पिच कभी बेटिंग फ्रेंडयली तो कभी स्पिन फ्रेंडयली रही हैं शाम के समय ओस के कारण इस पिच पर गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं जिस कारण इस पिच पर चेज करना थोड़ा आसान हो जाता हैं जिस कारण सभी टीमें यहां पर पहले फील्डिंग करना पसंद करती हैं यह पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को 50 -50 चांस देती हैं इसलिए दोनों ही टीमों को एक फरफेक्ट टीम और एक विशेष रणनीति लेकर इस मैंदान में उतरना पड़ेगा.


No comments

Powered by Blogger.