Pages

सवाई मानसिंह स्‍टेडियम के रोचक और महत्वपूर्ण IPL रिकॉर्ड और आँकड़े:

सवाई मानसिंह स्‍टेडियम के रोचक और महत्वपूर्ण IPL रिकॉर्ड और आँकड़े: 


सवाई मानसिंह स्‍टेडियम के रोचक और महत्वपूर्ण IPL रिकॉर्ड और आँकड़े:
सवाई मानसिंह स्‍टेडियम के रोचक और महत्वपूर्ण IPL रिकॉर्ड और आँकड़े:


सवाई मानसिंह स्‍टेडियम कई आँकड़ों और रिकॉर्डो के लिए जाना जाता हैं  यह स्टेडियम जयपुर , राजस्थान में स्थित हैं आज इस लेख में हम सवाई मानसिंह स्‍टेडियम के रोचक और महत्वपूर्ण IPL रिकॉर्ड और आँकड़े का एक सटीक और विस्तृत अध्ययन करँगे,आपको बताते चलें कि इस स्टेडियम की स्थापना सन 1969 में की गई थी,यह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स (RR) का होम ग्राउंड भी हैं इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 30000 के आसपास हैं.


सवाई मानसिंह स्‍टेडियम के रोचक और महत्वपूर्ण  IPL रिकॉर्ड और आँकड़े: 

सवाई मानसिंह स्‍टेडियम  ( Sawai Mansingh Stadium Records ) कई आईपीएल रिकॉर्डो और आँकड़ों के लिए जाना जाता हैं, इस स्टेडियम पर IPL का पहला मैच 2008 में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था और इस मैच में राजस्थान रॉयल्स  ( RR ) विजय रही थी, इस स्टेडियम पर अब तक आईपीएल के  लगभग 59 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से सिर्फ 21 मैचों को ही पहली बेटिंग करने वाली टीम ने जीता हैं बाकी सभी 38 मैचों को चेज करते हुए जीत गया हैं,

  • सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अबतक कुल 59 IPL मैच खेले गए हैं.
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस मैदान पर 21 मैचों में जीत हासिल की हैं.
  • चेज करने वाली टीमों ने इस पिच पर चेज करते हुए 38 मैचों को जीता हैं.
  • पहले टॉस जीतकर बेटिंग का निर्णय लेने वाली टीम ने इस पिच पर 54 प्रतिशत मैच अपने नाम किये हैं.
  • टॉस हारकर win किये गये मैचों के प्रतिशत इस पिच पर सिर्फ 46 % रहा हैं.
  • इस स्टेडियम पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर- 113 का हैं और यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं.
  • बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड इस पिच पर गेंदबाज सोहेल तनवीर के नाम पर रजिस्टर हैं. ( 6/14 )
  • अबतक का उच्चतम स्कोर इस पिच पर  217 का हैं.
  • पिच का न्यूनतम स्कोर इस पिच पर मात्र 59 रन का हैं.
  • इस पिच पर उच्चतम रन चेज स्कोर 217 हैं 
  • पहले बेटिंग का औसत स्कोर इस स्टेडियम पर 163 का हैं.
  • दूसरी पारी का औसत  रन स्कोर इस पिच पर अबतक 148 रहा हैं.
  • इस पिच पर अबतक 200 प्लस का स्कोर 3 बार देखने को मिला हैं.
  • टॉस जीतकर जीते गए कुल मैच- 32 
  • टॉस हारकर जीते गए कुल मैच-27 
  • पहले बेटिंग का जीत प्रतिशत- 36 
  • चेज करने वाली टीम का जीत प्रतिशत-64 

सवाई मानसिंह स्‍टेडियम की पिच: ( Sawai Mansingh Stadium Pitch ) 


सवाई मानसिंह स्‍टेडियम की आउटफील्ड और बाउंड्री औसतन बड़ी है,जिस कारण यहाँ पर बड़े स्कोर कम देखने को मिलते हैं बड़ी आउटफील्ड के कारण इस फील्ड पर अब तक 200 प्लस का आंकड़ा केवल 3 बार देखने को मिला हैं,वैसे 150 से लेकर 199 तक का स्कोर यहाँ पर 71 मैचों में देखने को मिला हैं।
इस पिच पर शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों का सामना करने में जरा सी दिक्कत होती हैं इसलिए शुरुआत में किसी भी बल्लेबाज के लिये इस पिच पर अपना विकेट बचा कर रखना एक चुनौती से कम नही होता,लेकिन जैसे जैसे गेम आगे बढ़ता हैं वैसे वैसे इस पिच पर बल्लेबाज़ों का वर्चस्व भी बढ़ जाता हैं मध्य के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों की टर्न देखने को मिलती हैं। 

  • पिच का मिजाज- सवाई मानसिंह स्टेडियम की यह पिच बैटिंग और बोलिंग दोनों के लिए एक आदर्श पिच मानी जाती हैं.
  • शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए यह एक उपयुक्त और आदर्श पिच मानी जाती हैं.
  • मध्य के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलता हैं, और इस पिच पर रनों पर नियंत्रण देखने को मिलता हैं.
  • इस पिच पर पॉवरप्ले के बाद रन गति पर तेजी देखने को मिलती हैं.
  • दूसरी पारी में खासकर रात के मैचों में ड्यू फैक्टर के कारण गेंदबाजों को दिक्कत होती हैं.
  • जयपुर की यह पिच तेज गेंदबाजों को शुरुआत में काफी मदद देती हैं.
  • डेथ ओवरों में इस मैंदान पर रन गति में तेजी देखने को मिलती हैं.

सवाई मानसिंह स्‍टेडियम पर टॉस की भूमिका: ( Sawai Mansingh Stadium Toss ) 

आंकड़ों और पुराने रिकॉर्डो का विश्लेषण से कहा जा सकता हैं कि इस पिच पर चेज करके जीत का प्रतिशत उम्मीद से ज्यादा अच्छा रहा हैं इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का प्रतिशत 68% रहा हैं, इसलिए जो भी टीम रात के मैचों में इस पिच पर टॉस जीतती हैं वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टेडियम में 59 में से 38 मैचों को चेज करते हुए जीता गया हैं. 

  • इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत का प्रतिशत अबतक  35.5 रहा हैं.
  • दूसरी पारी का जीत का  प्रतिशत  इस मैंदान पर  64.5% रहा हैं.
  • इस मैंदान के ड्यू फैक्टर से बचने के लिए,इस मैंदान पर विन टॉस की भूमिका निर्णायक और महत्त्वपूर्ण हो जाती हैं.
  • जयपुर में रात 9 बजे बाद ओस का प्रभाव थोड़ा ज्यादा देखने को मिलता हैं जिस कारण किसी भी स्कोर को चेज करना थोड़ा आसान हो जाता हैं.

आंकड़ों से स्पस्ट नजर आता हैं जो भी टीम इस स्टेडियम पर टॉस जीतेगी 70 फिसिदी मौकों पर वह गेंदबाजी करना पसंद करेंगी 


निष्कर्ष: 

सवाई मानसिंह स्‍टेडियम की यह पिच कभी बल्लेबाजों के तो कभी गेंदबाजों के फेवर में रहती हैं,इस पिच के पुराने आकड़ो का विश्लेषण करने से पता चलता हैं कि यह पिच बेटिंग और बोलिंग दोनों में ही संतुलन बना कर चलती हैं, यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही एक आदर्श और उपयुक्त पिच मानी जाती हैं,जो भी हों इस मैदान पर टॉस भी अपनी महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाता हैं क्योंकि इस पिच पर टॉस जीतकर चेज करके विजय प्राप्त करने का प्रतिशत लगभग 64.74 रहा हैं.


No comments

Powered by Blogger.